Posts

Showing posts from February, 2019

ईरान के विदेश मंत्री ने इस्तीफ़े की घोषणा की

ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. ज़रीफ़ ने अचानक अपने इस्तीफ़े की घोषणा इंस्टाग्राम पर की. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने ज़रीफ़ के इस्तीफ़े की पुष्टि की है. उन्होंने सरकार में अपने कार्यकाल के दौरान हुई ग़लतियों के लिए माफ़ी भी मांगी. ज़रीफ़ ने 2015 में अमरीका के साथ परमाणु समझौते के दौरान अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन बाद में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस समझौते को रद्द करने की घोषणा कर दी थी. 59 साल के ज़रीफ़ संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत भी रहे और साल 2013 में हसन रूहानी के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद विदेश मंत्री बने थे. ज़रीफ़ ने अपने इस्तीफ़े में ईरान के लोगों और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है, लेकिन ये नहीं बताया कि वह इस्तीफ़ा क्यों दे रहे हैं. ज़रीफ़ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, " मैं अपने पद पर आगे नहीं बने रहने और अपने कार्यकाल के दौरान हुई ग़लतियों के लिए माफ़ी मांगता हूँ." हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति हसन रूहानी ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार किया है कि नहीं. अमरीका के ईरान के साथ परमाणु स

पुलवामा हमले के बाद अक्षय कुमार ने पाकिस्तान का समर्थन किया? क्या है सच

अभिनेता अक्षय कुमार की एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो कथित रूप से कह रहे हैं कि चरमपंथ पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद #BoycottAkshayKumar हैशटैग चलाया जा रहा है. ट्वीटर पर कई लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और अक्षय कुमार को राष्ट्र विरोधी बता रहे हैं. वो लोगों से अक्षय कुमार का बहिष्कार करने की अपील भी कर रहे हैं. इन ट्वीट्स में दावा किया जा रहा है कि कुमार ने कहा, "पाकिस्तान चरमपंथी देश नहीं है, बल्कि भारत में चरमपंथी तत्व हैं." इस वायरल वीडियो में अक्षय कुमार कह रहे हैं कि "भारत में भी चरमपंथ है." पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के "दुनिया न्यूज़" चैनल ने भी एक ऐसी ही स्टोरी छापी थी, जिसमें दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने चरमपंथी देशों में पाकिस्तान का नाम होने से इनकार किया है और कहा है कि चरमपंथ पूरी दुनिया में फैला है. हमारी जांच में सामने आया कि इस वीडियो का पुलवामा हमले से कोई लेना-देना नहीं है. वीडियो की सच्चाई ये वीडियो 2015 का है. उस वक्त अक्षय कुमार अपनी फिल्म "बेबी&qu

क्या 'राम मंदिर निर्माण' के लिए सुषमा स्वराज के आगे अरब के शेख ने गाया भजन?

सोशल मीडिया पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्व राज का एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि कुवैत दौरे पर एक शेख ने सुषमा स्वराज के सामने राम-मंदिर निर्माण के समर्थन में गीत गाया था. फ़ेसबुक पर इस वीडियो को बीते 48 घंटे में लाखों बार देखा जा चुका है और मंगलवार को भी हज़ारों नए लोगों ने इस वीडियो को फ़ेसबुक पर शेयर किया. अधिकांश लोगों ने इस वीडियो को एक ही 'संदेश' के साथ शेयर किया है और वो संदेश है: "अभी कुछ दिन पहले सुषमा स्वराज कुवैत गई थीं. वहाँ उनके सम्मान में शेख मुबारक़ अल-रशीद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में एक गीत गाया और हमारा दिल जीत लिया. अवश्य देखें." इस वायरल वीडियो में अरब देशों की पोशाक पहने एक शख़्स को गीत गाते सुना जा सकता है जिसके बगल में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बैठी हुई हैं. वायरल वीडियो में गायक के बोल हैं: "जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं. बोलो राम मंदिर कब बनेगा!" उनके पीछे कुवैत दौरे से जुड़ा एक बोर्ड भी दिखाई देता है. साथ ही वीडियो पर समाचार एजेंसी एएनआई का चिह्न भी लगा हुआ है. ले

न्यूज़ीलैंड के हाथों टी-20 में भारत की सबसे बुरी हार

न्यूज़ीलैंड ने भारत को सिरीज़ के पहले टी-20 मैच में 80 रनों से हरा दिया है. ये टी-20 मैच में रनों के मामले में भारत की सबसे बुरी हार है. इससे पहले रनों के मामले में भारत को सबसे ब ड़ी हार 2010 में मिली थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 49 रनों से मात दी थी. बुधवार के मैच में न्यूज़ीलैंड के 219 रन के जवाब में भारत की पूरी टीम 139 रन बनाकर आउट हो गए. महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. भारत की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शिखर धवन और विजय शंकर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. लगा जैसे भारतीय पारी संभल जाएगी. लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरना शुरू हो गए. भारत ने अपने छह विकेट 77 रन पर गँवा दिए थे. शिखर धवन ने 29 और विजय शंकर ने 27 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने चार, दिनेश कार्तिक ने पाँच और हार्दिक पंड्या ने चार रन बनाए. सातवें विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी और क्रु णाल पंड्या के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि आवश्यक रन गति 20 से ज़्यादा हो गई