न्यूज़ीलैंड के हाथों टी-20 में भारत की सबसे बुरी हार

न्यूज़ीलैंड ने भारत को सिरीज़ के पहले टी-20 मैच में 80 रनों से हरा दिया है. ये टी-20 मैच में रनों के मामले में भारत की सबसे बुरी हार है.

इससे पहले रनों के मामले में भारत को सबसे बड़ी हार 2010 में मिली थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 49 रनों से मात दी थी.

बुधवार के मैच में न्यूज़ीलैंड के 219 रन के जवाब में भारत की पूरी टीम 139 रन बनाकर आउट हो गए. महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

भारत की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ़ एक रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद शिखर धवन और विजय शंकर ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. लगा जैसे भारतीय पारी संभल जाएगी.

लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरना शुरू हो गए. भारत ने अपने छह विकेट 77 रन पर गँवा दिए थे.

शिखर धवन ने 29 और विजय शंकर ने 27 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने चार, दिनेश कार्तिक ने पाँच और हार्दिक पंड्या ने चार रन बनाए.

सातवें विकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी और क्रुणाल पंड्या के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि आवश्यक रन गति 20 से ज़्यादा हो गई थी.

क्रुणाल पंड्या 20 रन बनाकर आउट हुए. जबकि भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले निर्धारित 20 ओवरों में न्यूज़ीलैंड ने छह विकेट पर 219 रन बनाए थे.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. पहले खेलने आई न्यूज़ीलैंड टीम की शुरुआत बेहद मज़बूत रही.

न्यूज़ीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ टिम सिफ़र्ट ने सबसे अधिक 84 रन बनाए. शतक की ओर बढ़ रहे सिफ़र्ट को ख़लील अहमद ने 13वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया.

सिफ़र्ट के बाद कॉलिन मुनरो और के.एस. विलियमसन ने 34-34 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.

भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक दो विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार, ख़लील अहमद, क्रुणाल पंड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.

भारतीय टीम को सबसे पहली सफलता नौवें ओवर में क्रुणाल पंड्या ने दिलाई. उन्होंने मुनरो को विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया.

दूसरा विकेट 13वें ओवर में सिफ़र्ट का गिरा. इसके बाद 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर हार्दिक पंड्या ने डेरिल मिचेल (8 रन) को कैच आउट कराया.

16वें ओवर में विलियमसन के रूप में चौथा विकेट गिरा, उनको युजवेंद्र चहल ने कैच आउट कराया.

Comments

Popular posts from this blog

جامعة واشنطن: ذروة وفيات كورونا في الولايات المتحدة بعد أسبوعين

राफेल पर SC के फैसले में बाकी है विपक्ष के पास विरोध की गुंजाइश?

肺炎疫情:美国总统特朗普的注射消毒剂“冷笑话”