Posts

Showing posts from March, 2019

लोकसभा चुनाव 2019: देश मनमोहन के हाथों में सुरक्षित था या मोदी के

भारत में 11 अप्रैल से आम चुनाव शुरू हो रहे हैं. ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच इस बात पर खींचतान शुरू हो चुकी है कि किसके शासन में देश सुरक्षित रहेगा? पिछली सरकार का नेतृत्व करने वाली विपक्षी कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मौजूदा बीजेपी सरकार में चरमपंथी हमलों में 260% की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि सीमा पार से घुसपैठ के मामले दोगुने हो चुके हैं. कांग्रेस का ये भी कहना है कि मौजूदा शासन की तुलना में उनकी सरकार के समय में चार गुना ज़्यादा आतंकवादी मारे गए थे. चुनावी अभियान के समय बीबीसी रियलिटी चेक विभिन्न राजनीतिक दलों के दावे और वादों की पड़ताल कर रही है. कांग्रेस पार्टी जो आंकड़े दे रही है उससे ज़ाहिर होता है कि यह केवल भारत प्रशासित कश्मीर क्षेत्र में सच हो सकता है, पूरे देश में नहीं. ऐसे में, सबसे पहले हम भारत प्रशासित कश्मीर के बारे में उपलब्ध जानकारी को ही देखते हैं. 1980 के दशक से ही कश्मीर में भारतीय सेना के जवानों को कश्मीर में सशस्त्र चरमपंथियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत और पाकिस्तान दोनों मुस्लिम बहुल कश्मीर पर अपना दावा जताते हैं लेकिन दोनों देश इसके एक-एक हि

波音面临严峻拷问 埃航事故后中国停飞同款飞机

3月10日,埃塞俄比亚航空公司 一架波音737 MAX 8客机在飞往肯尼亚途中坠毁。这是近5个月来第二架该型号客机坠毁。埃航表示,调查人员已经找到失事客机的“黑匣子”。 机上搭乘149名乘客和8名机组成员,全部遇难 ,其中包括8名中国乘客 。 埃航表示,调查人员已经找到飞行数据记录仪和驾驶舱语音记录仪。这两个记录仪俗称“黑匣子”,分别记录飞行速度、高度 、方向等数据和机组人员对话。 空难事件中,“黑匣子”通常包含关键线索,帮助调查人员破解飞机失事原因。 周一上午,中国民航局已下发通知,要求暂停该国波音737-8的商业运营,其中所指的737-8飞机,全称为737 MAX 8,是波音 737 MAX系列最新的飞机。 专家称,本次事故与5个月前的狮航波音飞机空难具有高度相似性。 根据中国民航资源网统计,目前中国的航空公司共有96架该型号飞机,包括,中国南方航空有24架、中国国航有15架、 海南航空有11架、 上海航空有11架、厦门航空有10架、山东航空7架、深圳航空5架、东方航空和祥鹏航空各有3架、奥凯航空和福州航空及昆明航空各有2架,九元航空有1架。 周日早上8:38,埃塞俄比亚航空的ET302航班,从该国首都亚的斯亚贝巴机场起飞,仅6分钟后,飞机坠毁在亚的斯亚贝巴东南方60公 里的比绍夫图镇附近。 当天的能见度良好。但是航空数据追踪平台Flightradar24称,飞机在“起飞后垂直速度不稳定”。埃航表示, 执飞的机长亚里德•格塔丘( Yared Getachew)有着超过8000小时的良好飞行记录。大副艾哈迈德•努尔•默罕默德•努尔(Ahmed Nur Mohammod Nur)有着200小时飞行记录。 飞机失事原因尚不明确。但是埃航透露,飞行员曾向地面报告有问题,并要求返航。 “在现阶段,我无法排除任何事情。”埃塞俄比亚航空CEO特沃尔德•加布雷马里亚姆(Tewolde Gebremariam)向记者表示,“ 我们也不能把事故的原因归结于任何事, 我们必须遵照国际规则,等待调查。” 但事故发生后,波音公司面临质疑。因为失事航班为波音737 Max 8型飞机,5个月前,印度尼西亚的狮航公 司的同型号飞机也失事坠毁。 中国民航业内人士林智杰向BBC中文表示,两次空难均是新交付的737 MAX 8飞机,且均为起飞阶段,有一

इमरान ख़ान ने हिन्दुओं के ख़िलाफ़ बोलने वाले मंत्री फ़ैयाज़ अल हसन चौहान को हटाया

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सूचना और संस्कृति मंत्री फ़ैयाज़ अल हसन चौहान को हिंदुओं पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद पद से हटा दिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार उस्मान बुज़दार ने फ़ैयाज़ चौहान को इस बयान के बाद तलब किया था, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इमरान ख़ान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी में किसी भी तरह के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चौहान ने हिंदुओं को गाय का मूत्र पीने वाला बताते हुए कहा था कि भारत पाकिस्तान का मुक़ाबला नहीं कर सकता है. इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद से ही उनकी जमकर आलोचना हो रही थी. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर #SackFayazChohan और #Hindus टॉप ट्रेंड्स में भी रहे. उनके बयान के बाद न सिर्फ़ सोशल मीडिया पर बल्कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के नेताओं ने भी उनकी जमकर आलोचना की थी. चौहान ने 24 फ़रवरी को लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान ये विवादित बयान दिया था लेकिन इसका वीडियो क्लिप सोमवार को वायरल हुआ. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के राजनीतिक मामलों